Jaipur News: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिनेश खोड़निया, अशोक कुमार जैन, सुपर्धा चौधरी, सुरेश ढ़ाका व अन्य सहित 7 जगह पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। ईडी द्वारा यह कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत की गई। अब इस पूरी मामले पर प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारीक बयान सामने आया है।
ईडी ने क्या कहा
प्रवर्तन निदेशालय ने पहला अधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिनेश खोड़निया, अशोक कुमार जैन, सुपर्धा चौधरी, सुरेश ढ़ाका व अन्य सहित 7 जगह शुक्रवार को छापेमारी हुई, ईडी ने छापेमारी में पेपरलीक मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज, सम्पत्तियों की बिक्री से संबंधित सेल डीड, इलेक्ट्रोनिक उपकरण जब्त किए जाने की भी की पुष्टि की है। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत की है।