IND vs WI : भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। वहीं पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में कैरिबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को निर्णय लिया। वहीं 64.3 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 150 रन पर सिमट गई है। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए है। उन्होंने 24.3 ओवर में 6 ओवर मेडल निकालते हुए 5 विकेट चटकाए है। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे।
यह खबर भी पढ़ें:- ICC ODI WC 2023 : CAB ने वर्ल्ड कप के मैचों की लिस्ट की जारी, जानिए भारत-पाकिस्तान की टिकट की प्राइस
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने सबको चौका दिया है, उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड की कैच को हवा में उड़कर खतरनाक कैच पकड़ा है। हालांकि ब्लैकवुड का विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया है, लेकिन उन्हें आउट करने में सबसे बड़ा हाथ मोहम्मद सिराज का है।
मोहम्मद सिराज ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच
डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन लंच की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड फंस गए। ब्लैकवुड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑफ के ऊपर से खींचने की कोशिश की। लेकिन वहां खड़े मोहम्मद सिराज ने जंप लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। लेकिन मोहम्मद सिराज इस कैच के चक्कर में चोटिल हो गए है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के कैच की जमकर तारीफ कर रहे है।
बिना विकेट गंवाए भारत ने बनाए 80 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल देखने को मिला है। भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए है। 64.3 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने उरते रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जयसवाल (40) ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने 23 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।
वेस्टइंडीज की टीम : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), रेमन रीफर, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, जोमेल वारिकन।