शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार में एक भयानक हादसा हुआ है।
हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस, एक मालगाड़ी और हावड़ा एक्सप्रेस तीनों एक साथ आपस में टकरा गई।
जिसके बाद ये नजारा भयावय हो गया अब तक इस हादसे में 261 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
तीनों ट्रेनों में टक्कर इतनी भयानक थी कि, 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर चले गए थे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख का मुआवजा और घायलों को 1 लाख देने का तो वहीं चोटिल हुए लोगों को 50,000 रुपये देने का वादा किया है।
रिपोर्ट्स की माने तो कोरोमंडल एक्सप्रेस में 1257 यात्रियों की सीट रिजर्व थी। जबकी पेसेंजर यशवंत एक्सप्रेस में 1039 यात्रियों की सीट रिजर्व थी।
ममता बनर्जी का कहना है कि, यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है. ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर में हादसे वाली जगह पर पहुंच गए हैं। इस दौरान वह हादसे का जायजा ले रहे हैं।